सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश
ओमानन्द गौशाला के स्वामी अविनाश शास्त्री ने पुलिस को अवगत कराते हुए दिया आवेदन
इन्दौर के गांधीनगर के ग्राम देवधर्म गांव की सरकारी जमीन पर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की नियत से खंभे गाड़े गए उक्त जमीन पर करीबन दो सौ से अधिक गौमाता हरे-भरे चारों का आहार करती हैं और खुले मैदान में अठखेलियां करती हैं जो कि यह 50 वर्षों से सम्मेलित है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कि जा रही है आज़ क्षेत्र के पार्षद और गांववासियों के साथ मेरे द्वारा थाने पर आवेदन पत्र देकर इसकी शिकायत की गई है इस विषय जानकारी देते हुए कोतवाल ने बताया कि कब्ज़ा करने वाले व्यक्ति आते हैं और पूर्व सरपंच का नाम बता कर धमकी देते हैं हमारे द्वारा पूर्व सरपंच से उक्त मामले मै उनका मत जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने स्वस्थ खराब होने का कहकर मिडिया से दुरी रखीं